About jio phone:-
जिओ टेलीकॉम जब से अपना मार्केट में कदम रखा है तब से सारी टेलीकॉम कंपनियो की हालत ख़राब करके रख दिया है। जिओ फ़ोन इंडिया का सस्ता, किफायती और लंबा समय तक चलने वाला फ़ोन है जो जिओ कंपनी हमें 1500 रुपये में प्रोवाइड कराती है जिसमे व्हाट्सएप्प, यूट्यूब, फेसबुक और जिओ टेलीकॉम की सारी एप्प्स के फीचर मिलते है जो हमे कभी अच्छा लगता है सबसे अच्छा बात यह है की 1500 रुपये में हमें volte फ़ोन मिलता है।
Jio phone me PICARTS se bhi achchha photo kaise edit kare, how to edit best photo in jio phone |
Can we edit best photo in jio phone?
जी हां हम जिओ फ़ोन में बेस्ट फ़ोटो एडिट कर सकते है और फ़ोटो पर टेक्स्ट, इफ़ेक्ट और फ्रेम भी लगा सकते है। मैं आपको ऐसा एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो आपके फ़ोटो तो काभी बेहतर बना देगा तो चलिए उस वेबसाइट के बारे में जान लेते है।
How to edit best photo in jio phone?
जिओ फ़ोन में फ़ोटो एडिट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:-
▶सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन का डेटा ऑन करना है।
▶उसके बाद आपको जिओ फ़ोन का ब्राउज़र ओपन करना है।
▶उसके बाद आपको ब्राउज़र में photofunia टाइप करना है।
▶उसके बाद आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट आएंगे तब आपको पहली वाली वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
▶तब आपके सामने दो आप्शन आएंगे NEW और Popular
▶उसके बाद आपको Popular पर क्लिक करना है वहा पर आपको बहुत सारे फ्रेम दिखेंगे आपको किसी एक फ्रेम पर क्लिक करना है।
▶उसके बाद आपको choose file का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
▶उसके बाद आपको दो ऑप्शन आयेंगे Camera और Gallery का आपको Gallery पर क्लिक करना है।
▶उसके बाद आपको अपना कोई एक फ़ोटो select करना है।
▶उसके बाद आप अपने हिसाब से फ़ोटो को एडिट कर सकते है।