Jio launched new prepaid plan Rs 102 for Amarnath Yatra

Jio launched new prepaid plan Rs 102 for Amarnath Yatra

जिओ ने जब से अपना कदम मार्केट में रखा है तब से सारे टेलीकॉम कंपनियों की हालत ख़राब है। सारे अपने अपने सब्सक्राइबर या यूजर को आकर्षित करने के लिए एक से एक नए ऑफर या प्लान लांच कर रहे है या ला रहे है। जैसा की आप सब जानते है की जिओ करीब करीब 5 साल पहले अपना कदम मार्केट में रखा था। उस समय जिओ के सारे सर्विसेज फ्री थे। जिओ ने सारे सर्विसेज 1 साल से अधिक दिनों के लिए फ्री दिया था। जिओ ने 1 साल में ही 1 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइब गेन किया था। जिओ ने सबसे पहले इंडिया में volte यानि 4g सिम लाया था। जो सिर्फ 4g फ़ोन में ही सपोर्ट करता था। उसके बाद जिओ ने अपना एक volte फ़ोन लाया जिसका नाम जिओ फ़ोन था जिसमे सिर्फ आपको जिओ का ही सिम यूज़ कर सकते थे। उसके बाद जिओ फ़ोन 2 लाया जो कीपैड फ़ोन था लेकिन हलकी में जिओ ने अपने यूजर के लिए जिओ फ़ोन 3 जो आपको smartphone मिलेगा।
Jio launched new prepaid plan Rs 102 for Amarnath Yatra, jio new offer, jio new offer in july


Jio launched new prepaid plan Rs 102 for Amarnath Yatra.

जैसा की आप जानते है की जब भी कोई पर्व, त्योहार और न्यू इयर आदि आता है तब सारे टेलीकॉम कंपनिया अपने यूज़र के लिए नए नए ऑफर लाते रहते है। ऐसे में जिओ भी अपने यूजर के लिए एक ऑफर लाया है जिस ऑफर का नाम है अमरनाथ यात्रा। यानि यह ऑफर अमरनाथ यात्रा के शुभ अवसर पर लांच किया गया है जिसे सिर्फ प्रीपेड यूजर के लिए यह ऑफर लंच किया गया है। जिसमे आपको 102 रुपया में 0.5 gb डेटा यानि 500mb रोजाना 7 दिन तक दिया जायेगा और साथ ही 100 sms भी। यह ऑफर सिर्फ जम्मू एंड कश्मीर में available है। यह ऑफर आपको दिनांक 04/07/19 जिओ टेलीकॉम द्वारा लंच किया गया है।

उमीद करते है की आपको यह ऑफर जरूर पसंद आया होगा।

Please do not enter spam link in comment.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post