नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की Instagram पर अकाउंट कैसे create करते है?
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
▶आपको कोई सा भी ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च बॉक्स में टाइप करना है instagram.
▶instagram टाइप करने के बाद आपको फर्स्ट में दिखाई देगा Login Instagram उस पर आपको क्लिक करना है।
▶उसके बाद आपको एक न्यू विंडो ओपन होगी। जिस पर आपको एक continue with facebook का आप्शन दिखाई देगा और don't have account? Sign up अगर आप फेसबुक अकाउंट यूज़ करते है तब आप continue with facebook पर क्लिक कीजिये या फिर आप don't have account? Sign up पर क्लिक कीजिये मै रिकमेंड करूँगा की आप don't have account? Sign up पर क्लिक कीजिये।
▶क्लिक करने के बाद आपको register का आप्शन आएगा जिस पर आपको दो आप्शन दिए गए होंगे। 1.phone number 2. Email id अगर आपके पास email id है तो आप email id डालिये अगर नहीं है तो फ़ोन नंबर डालिये ऐसे मैं फ़ोन नंबर है डालूँगा।
▶ आपको फ़ोन नंबर डालना है फ़ोन नंबर डालने के बाद आप next पर क्लिक कीजिये।
▶उसके बाद आपको आपके नंबर पर एक otp (one time password) सेंड किया जायेगा जो सिक्स डिजिट का होगा। उसको आपको डालना है। डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना होगा।
Note:- अगर आपके पास otp यानि one time password सेंड नहीं किया जाता है तो आप resend sms पर क्लिक कर सकते है।
▶उसके बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी जिसमे आपको enter name or password का आप्शन दिखाई देगा जिसमे first बॉक्स में आपको अपना full name डालना होगा और दूसरे में password. Full name or password डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना होगा।
▶उसके बाद आपको automatic एक user नाम generate हो जायेगा अगर आप चाहे तो आप change username पर क्लिक कर के change कर सकते है। या फिर आप रहने दीजियेगा। और next पर क्लिक कर दे।
▶उसके बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी जिसमे add a profile photo या skip का आप्शन दिखेगा अगर आपको अपने प्रोफाइल पर फ़ोटो add करना है तो आप add a profile photo पर क्लिक कीजिये उसके बाद आपको यह gallery में लेकर जायेगा उसके बाद आप जो भी फ़ोटो लगाना चाहते है वह लगा लिजिये या फिर आप skip पर क्लिक कर सकते है।
▶उसके बाद आपको add phone number का आप्शन दिखेगा अगर आप इंस्टाग्राम के सारी नोटिफिकेशन का अपडेट आप अपने नंबर पर चाहते है तो आप add phone number पर क्लिक कर सकते है। या फिर skip पर क्लिक कर सकते है।
▶उसके बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगा जो Add your phone number का आप्शन आएगा जो आपके security के लिए मानेगा अगर आप अपना instagram अकाउंट फ़ोन नंबर से create कर रहे है तो वह नंबर automatic ले लेगा। उसके बाद आपको next पर क्लिक करना होगा।
▶उसके बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगा। Add your security code का आप्शन मिलेगा जो आपके नंबर पर एक otp यानि one time password सेंड किया जायेगा जो आपको उस बॉक्स में डालना है उसके बाद next पर क्लिक करना है।
Note:- अगर आपको otp यानि one time password आपके नंबर पर सेंड नहीं किया जाता है तो आप Didn't receive your code? Get a new one पर आप क्लिक कर सकते है।
▶उसके बाद आपको एक न्यू विंडो ओपन होगा जिसमे आप इंस्टाग्राम के अपडेट पाना चाहते है तो आप Turn on पर क्लिक कर सकते है या आप इंस्टाग्राम के अपडेट नहीं पाना चाहते है तो not now के bottom पर क्लिक कर सकते है।
▶अब आपका इंस्टाग्राम बनकर ready है अब आप फ़ोटो वीडियो आदि शेयर कर सकते है।
▶उमीद कर सकते है की हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको सवाल या कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट या mail कर सकते है।