Jio phone se paisa Kaise kamaye - How to earn money from Jio phone in hindi

Jio phone se paisa Kaise kamaye - How to earn money from Jio phone in hindi

Hello guys, कैसे हैं आप सब, उमीद करता हूँ कि आप सब बहुत अच्छे होंगे। Guys आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं कि आप jio phone से पैसा कैसे कमा सकते हैं। इस article में बताएं गए सभी methods काम करते हैं और हम भी इससे रोजना पैसा कमाते हैं। 

About jio phone in Hindi
Guys, jio phone india का सबसे popular 4g phone हैं। jio phone अपने user को बहुत ही अच्छा plan देता हैं। Jio phone में आप एक jio sim ही लगा सकते हैं और साथ मे memory card भी लगा सकते हैं। Jio phone में whatsapp, facebook, youtube और jio store में मिलने वाले तमाम application को install और uninstall कर सकते हैं। jio phone का कीमत 1500₹ था पर अभी इसका कीमत मात्र 499₹ कर दिया गया हैं।

Jio phone me paisa kamane wala apps
Jio phone me paisa kaise kamaye, how to earn money in jio phone, jio phone me online paisa kaise kamaye, jio phone me paisa kamane wala apps, sunny ki tech, sikhiye tech, sunny sharma, sunny sharma blogger

Jio phone se online paisa kaise kamaye

आज के time में पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं हैं पर इतना मुश्किल भी नहीं हैं। पैसा कमाने का बहुत सारा जरिया हो सकता है, पर इसमें से एक जरिया online हैं, जिससे आप दिन में 2 - 3 घण्टे काम करके आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। शुरू में तो आपको कोई भी पैसा नहीं मिलेगा पर आप जैसे - जैसे काम करते जाइएगा वैसे - वैसे आपके पास पैसा आना शुरू हो जाएगा। आपको online पैसा कमाने के लिए थोड़ा time की जरूरत होगी यानी कि बिना कोई लालच के आपके 3 से 4 month काम करना होगा। जब आपके पास अच्छा views या audience आने लगते हैं तब आपको पैसा मिलना शुरू हो जायेगा। मैं आपको कुछ methods बता रहा हूँ जिससे आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। ये सभी methods को use कर मैं भी अच्छा पैसा कमा रहा हूँ।

यह भी पढ़ें👇
Online paisa kaise kamaye?

Youtube channel se paisa kaise kamaye?

Guys, online पैसा कमाने में सबसे आसान तरीका YouTube हैं। अगर आप youtube से पैसा कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको youtube पर एक channel बनाना होगा। youtube channel बनाने के बाद उसको verify करना होगा, तब आपको उस youtube channel पर video upload करते रहना होगा। जैसे - जैसे आपके पास time मिले वैसे - वैसे आप video बनाकर upload करें, जब आपके channel पर 1000 subscribers और 4000 hours complete हो जाता हैं तब आप उस channel को google adsense के लिए apply करें, जब आपके channel का adsense approve या monetization on हो जाता हैं, तब आप youtube channel से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Blogger website se paisa kaise kamaye?

Guys, online पैसा कमाने में दूसरा सबसे popular और आसान तारिक blogging हैैं। Blogging एक ऐसा जरिया हैं, जिससे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। Blogging शुुुरु आप free में भी कर सकते हैं और पैसे भी लगाकर। अगर आप पहली बार blogging start कर रहे हैैं तो आपको Blogger.com पर ही पहला Blog बनाना चाहिए और यह plateform पूरी तरह से free service provide कराता हैं। Blog बनाने के लिए आपके पास एक Gmail id होना जरूरी हैं। सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना होगा और वहाँ पर अपना Blog बना लेना होगा। Blog बनाने के बाद आपको उस Blog पर लगातार post लिखना होगा। जब आपके Blog पर 30 से अधिक post हो जाये और आपके blog पर traffic आने लगे तो आप Google Adsense के लिए Apply करें। आपको Google Adsense का Approval जल्द ही मिल जाएगा। Approval मिलने के बाद आप पैसा कमाना शुरू हो जायेगा।

यह भी देखें👇

Url shortener website se paise kaise kamaye?

Guys, online पैसा कमाने का तीसरा सबसे आसान Method है - url shortener. अगर आप पहले ही दिन से पैसा कमाना शुरू करना चाहते हैं, तो आप Url shortener website को पैसे कमाने के लिए use कर सकते हैं। बहुत ऐसी site हैं, जो url short करने के लिए पैसा देती हैं, जिनमें से सबसे popular https://bit.ly हैं। अगर आपके पास Audience हैंं, तो आप इससे लाखों रूपय कमा सकते हैं। सबसे पहले तो आपको इस website पर Account create करना होगा। उसके बाद कोई भी link को यहां लाकर short करना होगा। जब कोई viewer इस link पर click करके आता है तो उसको ads दिखाई देेता है, जिसको यह website आपको पैसा देती हैं और यह पैसा कमाने का सबसे आसान जरिया हैं।

यह सारे methods best हैं, पैसे कमाने के लिए आपको बस इस methods को follow करने होंगे और हाँ अगर आपको Earning से related और भी Article चाहिए को हमें comment कर बता सकते हैं।


8 Comments

Please do not enter spam link in comment.

Post a Comment
Previous Post Next Post