Blog से पैसा कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है Google Adsense जो केवल blog or youtube channel पर ही approval देता हैं। ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि क्या हम blog से पैसा कमा सकते हैं और साथ ही साथ यह भी सवाल आता होगा कि पैसे कमाने वाला Blog kaise banaye. तो जी हाँ अगर आपके पास भी contents writing idea हैं तो आप blog से लाखों रुपया कमा सकते हैं और अपना contents उस blog के माध्यम से करोड़ों लोगों के पास पहुँचा सकते हैं अगर आप भी free में blog बनाकर लाखों रुपया कमाना चाहते हैं तो आपको easy and quick guide के बारे में बताया गया हैंं जिससे आप केेवल 5 मिनट में एक free blog blogspot par bana sakte hain.
Free blog kaise banaye और इससे पैसा कैसे कमाए 2020 में, blog kya hai, blogger kya hai, blogging kya hai, blog kaise banaye, free blog kaise banaye |
Blog kya hota hai?
Blog google का ही product है जो website की तरह ही काम करता हैं। यह google की दी हुईं free service हैं जिससे आप पूरी दुनिया में अपनी बातों या फिर knowledge को पहुँचा सकते हैं। जैसे कि हम instagram पर post डालते हैं तो वह कुछ लोगों तक ही सीमित रहता हैं, पर ब्लॉग पर ऐसा नहीं हैं। blog पर लिखी गई हर वह post उस व्यक्ति के पास पहुँच जाती हैं जिससे बारे में वह सर्च करता हैं।
यह भी पढ़ें👇
अगर आसान शब्दों में कहा जाये blog पूरी तरह से फ्री में बनाया जा सकता हैं और google ने इसे कुछ इस प्रकार से बनाया हैं जिसे कोई भी बड़ी आसानी से use कर सकता हैं। जिस प्रकार कोई professional website काम करती हैं, ठीक उसी प्रकार से इससे काम मे लाया जा सकता हैं।
Blogging kya hai?
Blog बनाकर उस पर हर रोज डालना या फिर publish करना और इसे अच्छे तरीका से customize करना ही blogging कहलाता हैं। blog पर हम किसी भी विषय पर article लिख सकते हैं और इस article को पूरी दुनिया में share कर सकते हैं।
Blogger kya hai?
जो व्यक्ति blog बना कर उस पर नियमित रूप से article या post लिखता हैं या फिर blogging करता हैं और लोगों से जुड़ने के लिए उनसे बात करता हैं वह blogger कहलाता हैं। यह अपने blog पर ऐसा post या article डालता हैं जिससे लोगों की help हो सके और इस post या article को लोग पढें।
Kya blog se paisa kamaya ja sakta hai?
जी हां हम blog से पैसे कमा सकते हैं। उसके लिए आपको पहले ब्लॉग बनाना होगा और उस पर daily post डालने होंगे।
Blog dikhne me kaisa hota hai?
जब आप blog बना लेते हैं तो वह दिखने में कुछ ऐसा होता हैं उसमें कई प्रकार की category, tag, menu, etc. रहता है जो बिलकुल website की तरह होता हैं।
Blogging kis subject par kare?
Blogging आप किसी भी विषय पर कर सकते हो, जो पूरी तरह से आप पर depend करता हैं कि आप किस topic पर blogging करना चाहते हो, ऐसे तो मैं आपको कुछ topic suggest कर देता हूँ जैसे कि:-
Sports
Technology
Health
News
Gadgets
Mobile reviews
App reviews
Blogging
Etc....
पर आप blogging कर सकते हैं, पर याद रहे जिसमे आपको पूरी तरह से interest या knowledge हो उसी पर काम करें अगर आपको पता न हो तो आप internet के बारे में search करके थोड़ा जानकारी ले। उसके बाद article लिखें।
Website or blog me kya different hai?
Website बनाने के लिए आपको कई तरह की web designing, HTML coding की जरूरत होती हैं और इसको बनाने में पैसे लगते हैं जबकि blog में ऐसा नहीं हैं। अगर आपको थोड़ा भी knowledge हैं तो आप blog बना सकते हैं।
Free blog kaise banaye?
1. सबसे पहले blogger.com पर जाये।
2. Blog create करने के लिये gmail id से log in करें।
6. अब आपको अपने blog का title डालना है, आप वह title डाल सकते हैं, जो आप blog का नाम रखना चाहते हैं जैसे कि मैं Sunny Ki Tech डालना चाहता हूँ। उसके बाद next पर click करें।
7. उसके बाद आप blog address डाल दें, blog address में आप blog का नाम डाल सकते हैं, उसके बाद save पर click करें।
8. अब आपका blog बनकर ready हैं आप इस पर post लिख सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ कि यह post आप सभी के लिए उपयोगी होगा अगर आपको यह post अच्छा लगा तो share करें और कोई भी problem हो तो हमे comment करें, धन्यवाद😊😊😊😊